



11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर लायंस क्लब वसुंधरा ने की सेवा गतिविधि
लायंस क्लब वसुंधरा ने किया जनसंख्या वृद्धि की रोकथाम पर जागरूकता अभियान
लायंस क्लब वसुंधरा ने विश्व जनसंख्या दिवस पर सकरी बहतराई गांव स्थित प्राथमिक सरकारी हाई स्कूल में जाकर जनसंख्या वृद्धि की रोकथाम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया यह कार्यक्रम क्लब अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी के मार्गदर्शन में सचिव अर्चना तिवारी ने कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन किया जिसमें कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, एलसीआइएफ चेयरपर्सन सलमा बेगम, उपाध्यक्ष सुधा परिहार , उषा मुद्लियार, ने अपनी उपस्थिति देकर सहयोग किया जनसंख्या वृद्धि की रोकथाम की कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जनसंख्या वृद्धि की रोकथाम पर जागरूक करना था गवर्नमेंट स्कूल की प्रिंसिपल अंजली गुप्ता के सहयोग से स्कूल में डेढ़ सौ बच्चों के बीच में जनसंख्या वृद्धि की रोकथाम पर लायंस क्लब वसुंधरा की ओर से चर्चा विमर्श किया गया एवं सभी बच्चों को जनसंख्या वृद्धि से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया गया एवं प्रश्नोत्तरी प्रोग्राम के द्वारा बच्चों को यह बताया गया कि आज ही के दिन 11 जुलाई को जनसंख्या दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है और संयुक्त राष्ट्र संघ में 11 जुलाई को ही जनसंख्या वृद्धि दिवस के रूप में क्यों घोषित किया इसके साथ ही विजेता बच्चों को क्लब की ओर से प्रथम द्वितीय सम्मानित किया गया डिस्ट्रिक्ट से माइक्रो चेयरपर्सन वी श्रद्धा राव ने भी अपनी उपस्थिति दी लायंस क्लबइंटरनेशनल एक समाज सेवी संस्था है और समय-समय पर बच्चों के बीच में अवेयरनेस पर इस तरह की कार्यशाला आयोजित करती रहती है शाला की शिक्षिकाओं में दीप्ति पटेल,स्वाति सिंह, संध्या शर्मा, संजीव कुर्रे,अनिल झालरिया सभी ने कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर ढंग से संचालित करवाया और लायंस क्लब वसुंधरा का पूरा सहयोग किया क्लब के पूर्व अध्यक्षों में डॉक्टर शोभा त्रिपाठी जी, मंजू तिवारी, सुजाता मिश्रा ,चांदनी सक्सेना, मंगला कदम, अन्य पदाधिकारी में मंजू मिश्रा रत्ना खरे सावित्री जायसवाल मंगला देवरस ,गायत्री कश्यप, शोभा चाहिल ,एमजेएफ संजना मिश्रा हंसा सेलारका, अंबुज पांडे, अणिमा मिश्रा, शारदा कश्यप, मंजुला शिंदे साधना दुबे, प्रिया शर्मा, प्रीती खरे, वायला सिंह, सभी ने विश्व जनसंख्या दिवस किए गए इस कार्य की सराहना की




