सामान्यतः जनमानस में जन्मदिवस का मतलब मोमबती बुझाकर केक काटना ही समझा जाता हैं। लेकिन वास्तव में हिंदू संस्कृति में इसके विपरीत दीप प्रज्ज्वलित कर मंगल कामना की जाती हैं। ऐसा ही सुनहरे अवसर पर बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक व जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने ना केवल पश्चिमी परम्परा को तिलांजलि दी, अपितु बैंक परिसर व मित्रों के दीप प्रज्वलित कर ईश प्रार्थना के साथ सभी की शुभकामनाएं स्वीकार करते हुए भारतीय संस्कृति व संस्कार के अनुरूप परम्परायें बनने की कथा भी बताई। पंजाब नैशनल बैंक में मण्डलप्रमुख जगदीश राय, उपमण्डलप्रमुख दिव्य रंजन नायक, राजेशकुमार, कमल झा, दीपराज, अशोक मल्होत्रा, महेंद्र कुमार सहित सभी स्टॉफ सदस्यों ने पारंपरिक रूप से पुष्प वर्षा कर मंगलाचरण किया।

शुभमविहार मानस मंडली के अध्यक्ष आख़िलानन्द पांडेय के नेतृत्व में हरिभाई पटेल, आर पी मिश्रा, सुरेंद्र दुबे, प्रमोद अवस्थी, हृदयानन्द पांडेय, ईश्वर तिवारी, अक्षय सिंह, प्रमोद तिवारी, भूपेंद्र यादव, आकाश शर्मा, पिंटू यादव सहित अनेको धर्मनिष्ठ, सभ्रांत नागरिको ने ललित अग्रवाल के निवास पर सामूहिक स्वस्तिवाचन कर आशीर्वाद प्रदान किया। आख़िलानन्द पाण्डेय ने बताया कि जब माली धर्म के पौधे को पानी देता है, खाद देता है, पौधे के आसपास मिट्टी की कोड़ाई करता है,वही पौधा से जब फूल खिलकर लोगों को बांटता है। तो खुश्बू माली‌ के शरीर तथा वातावरण से भी तेज सुगंध फैल जाती है।

वहीं माली हमारे ललित भैया जी है। जिन्होंने हमारे संस्कृति और संस्कारों को हमारे शुभम् विहार से आगे बिलासपुर के कोने कोने में भी फैलाया है। अच्छे कर्म समाज को सही दिशा देते हैं। राष्ट्र हित की भावना की प्रेरणा देते हैं।हम सभी राम भक्तो की टोली के सभी सनातनी आपके सतत् मार्गदर्शन से बेहतर भविष्य गढ़ेंगे। आपके जन्मदिवस पर आपके स्वस्थ, यशस्वी, और दीर्घजीवी जीवन की कामना करते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *