, रविवार को सर्बो बंगो समाज बिलासपुर एवं सरस्वती महाविद्यालय सेंदरी, कोनी के संयुक्त तत्वावधान में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता श्री ब्रजेंद्र शुक्ला (अध्यक्ष, सरस्वती महाविद्यालय ) उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “वृक्ष केवल ऑक्सीजन के स्रोत नहीं, बल्कि मानवता के रक्षक हैं। हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।” उन्होंने स्वयं फलदार पौधे रोपित कर युवाओं को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती जयश्री सरकार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता पैदा करते हैं ।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित कोल इंडिया से GM पद से सेवा निवृत्तितथा सरस्वती क्रीड़ा परिषद के सदस्य सुजीत मित्रा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को बातया की सरस्वती महाविद्यालय एवं सरस्वती क्रीड़ा परिषद बहुत समय से वृक्षारोपण का कार्यक्रम विभिन्न उपलक्षो पर करते आ रहा है तथा आगे भी इस मानवता पूर्ण कार्य को करता रहेगा। कार्यक्रम में सरस्वती महाविद्यालय के सचिव संतोष तिवारी जी ने महाविद्यालय तथा सरस्वती क्रीडा परिषद के बारे में विस्तार से सर्व बंगाली समाज को तथा विद्यार्थियों को अवगत कराया

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित श्री पल्लव धर ने पर्यावरण तथा का समाज भारतीय नागरिक तथा एक छात्रा के रूप में एवं देश के प्रति दायित्व के बारे में छात्रों को अवगत कराया
तथा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो. सुबीर सेन ने
स्वच्छ स्वस्थ और समृद्ध भारत हेतु संकल्पित छात्र जीवन के नींव रखने की बात कही।
कार्यक्रम का मंच संचालन – श्री डॉ अक्षत तिवारी जी ने किया तथा आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सौमेन ब्रह्मा ने किया
कार्यक्रम में महाविद्यालय परिसर में आम, नींबू, अमरूद, आंवला, जामुन, कटहल आदि के फलदार पौधे लगाए तथा वृक्षों के संरक्षण हेतु सभी को संकल्प दिलवाया गया।


इस अवसर पर सरस्वती महाविद्यालय के वित्त अधिकारी श्री किशोर पाठक , प्राध्यापक डॉ अजय तिवारी डॉ हिमांशु यादव, डॉ पुष्पेंद्र श्रीवास, कार्यालय सहायक नीतू साहू, नरेंद्र राजपूत विनोद ठाकुर सर्व बंगाली समाज से सपना जाना तथा 100 से अधिक छात्र-छात्राएं एवंबंगाली समाज के सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पोस्टर, नारा लेखन एवं पर्यावरण गीतों के माध्यम से अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का संयोजन सरस्वती महाविद्यालय एवं सर्वो बांगो समाज के सदस्यों द्वारा किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *