
सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह परते व युवा प्रभाग के सदस्यों ने पूरे प्रदेश में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री जी से दोषी पर जल्द एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की सोशल मीडिया में सार्वजनिक रूप से दिनांक 13.05.2025 कों कैलाश मिश्रा संचालक अनन्या हॉटल घडी चौक अंबिकापुर जिला सरगुजा के द्वारा आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधी (माननीय श्री राम विचार नेताम मंत्री छ.ग.) के खिलाफ लगातार दुर्भावना पूर्वक सोशल मीडिया में कैलाश मिश्रा नाम का व्यक्ति लगातार उनके विरुद्ध अपमानजनक अभद्र टिप्पणी फेसबुक में वायरल कर रहे है इससे समाज के माननीय रामविचार नेताम जी प्रदेश के कद्दावर एवं वरिष्ठ मंत्री हैं जिनके मान सम्मान को जानबूझ कर ठेस पहुंचाने के मकसद से पोस्ट किया गया इससे समाज में आक्रोश का माहौल आदिवासी समाज नाराज़ हैं।

दोषी पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफ.आई.आर दर्ज कर दन्डात्मक कार्यवाही हो ताकि समाज का मान-सम्मान बना रहें। अन्यथा सर्व आदिवासी समाज उग्र अंदोलन के लिए बाध्य होगा।
प्रकरण को संज्ञान में लेकर कैलाश मिश्रा -संचालक अनन्या हॉटल घड़ी चौक अंबिकापुर जिला सरगुजा के ऊपर एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करे

- माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन रायपुर छ.ग. को सादर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर सम्प्रेषित ।
- माननीय गृहमंत्री छ.ग. शासन रायपुर छ.ग. को सादर सूचनार्थ एवं / आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर सम्प्रेषित ।
- पुलिस महानिदेशक नया रायपुर छ.ग. को सादर सूचनार्थ एवं आवश्यक 05/06/2 जावक शाखा’ हेतु सादर सम्प्रेषित
संगठन ने पूरे प्रदेश में ज्ञापन सौपा है। उक्त साय जानकारी प्रदेश सचिव युवा प्रभाग आयुष सिंह राज ने दी।
