नवरात्रि पर्व पर बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक ग्रामों का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने सहयोगियों के साथ विभिन्न दुर्गा पंडालों और माता चौरा में पहुंचकर माता रानी का पूजन-अर्चन किया और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

ग्राम भ्रमण के दौरान गतोरी, जलसो, भूरीभाठी, बनियाडीह, रबनधपारा, पोसरा, धुरीपारा, खपराखोल, बैमा, नगोई, हरदीडीह, ऊरायहाँपारा, ढबहीपारा, परसही, ऊरतुम, मटीयारी, मोहरा, सेलर, खैरा, फरहदा, लगरा सहित कई गांवों में उनका भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने पुष्पहार, माता की चुनरी, आतिशबाजी और नारों के साथ त्रिलोक श्रीवास एवं उनके साथियों का अभिनंदन किया।

इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। स्वागत करने वालों में त्रिलोक सेवा, मनोज श्रीवास, दीपक कश्यप, दिनेश कश्यप, कौशल श्रीवास्तव, जितेंद्र शर्मा, पवन सिंह, आशीष वर्ग, मुकेश खरे, विकास लश्कर, कान्हा सूर्यवंशी, दादूराम, मुन्ना, वीरेंद्र पटेल, धीरेंद्र गढ़वाल (सरपंच), सत्येंद्र गढ़ेवाल (सरपंच), सरिता चौहान, ओम भार्गव, राजाराम धुरी, जितेंद्र, कमलेश (सरपंच), ललित, राजेश, विकास, आकाश पाण्डेय, डेविड बनर्जी, हृदयेश कश्यप, आनंद पटेल, हेमलाल यादव, कृष्ण यादव, नारायण टैगोर, लोकप्रकाश दिवाकर, सुरेश लासकर, राजेश यादव, रामप्रसाद यादव, वीरेंद्र गंधर्व, दादू शिकारी, अंजनी जायसवाल, हितेश केवट (सरपंच), कामेश साहू, सरिता धुरी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

त्रिलोक श्रीवास ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति, भक्ति और एकता का संदेश देता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की विकास यात्रा में वे हमेशा जनता के साथ खड़े रहेंगे।

