
मंगलवार दिन रात पूर्व पावर हाउस के पास एक कर ट्रेलर से टकराती हुई डिवाइडर से जड़ी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद कर तीन बार पलटते हुए स्ट्रीट लाइट पोल से टकराई और सड़क किनारे जागीर इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल है बताया जा रहा है कि यह चारों दोस्त बर्थडे पार्टी बनाने घर से निकले थे रात तकरीबन 8:30 बजे यह लोग घर से बर्थडे पार्टी मनाने निकले इसके बाद देर रात 11:00 बजे यह सभी घर लौट रहे थे इसी दौरान तोरवा पावर हाउस से देवरी खुर्द मोड को जोड़ने वाली सड़क पर जैसे ही यह पहुंचे इसी दौरान कर ट्रेलर से टकरा गई हालांकि प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वह सीधा पहले ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकराया जिसके बाद अनियंत्रित होकर सीधा डिवाइडर में जा घुसा

इसके बाद ट्रेलर के पिछले हिस्से में कर के फस जाने से कर पूरी तरह से चिपट गई,घटना के बाद आस पास के लोगो ने कार चालकों को बचाने की कोशिश में बचाव कार्य शुरू किया वहीं इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई जिसके बाद पुलिस यहां पहुंची और कर में फंसे लोगों को हटाने का काम प्रारंभ किया इस दौरान कार तनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी कि इसमें फसल लोगों को निकलने के लिए जेसीबी को बुलाना पड़ा इसके बाद कर के दो हिस्सों को काटा गया और इन चारों को बाहर निकल गया बताया जा रहा है कि यह चारों लोग देवरी खुर्द के निवासी है जिसमें से दो लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि दो घायल है जिन दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है उनमें एक का नाम भागीरथ यादव है जबकि दूसरे का राजेंद्र सिंह है जबकि दो अन्य घायल व्यक्ति का इलाज सिम्स और रेलवे हॉस्पिटल में चल रहा है

इनमें से भागीरथी यादव लंबे समय से देवरी खुर्द में देरी चलाने का काम करता था। तो वही दूसरा व्यक्ति एक निजी संस्थान में मैनेजर के रूप में कार्यरत था जबकि घायलों में एक व्यक्ति रेलवे में कार्यरत है जबकि दूसरा उसका सहयोगी दोस्त है। घटना के बाद सुबह सिम्स के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया तो वहीं इस एक्सीडेंट ने दो घरों में मातम ला दी। तो वही मृतकों का अंतिम संस्कार भी बुधवार को कर दिया गया लेकिन यहां दूसरी गौर करने वाली बात यह है कि इस मार्ग पर रात 9:00 बजे के बाद नो एंट्री शुरू हो जाती है जिसके बाद बड़े-बड़े कोयले से भरे ट्रेलर आवाज ही करते हैं क्योंकि पिछले कुछ समय में इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में बसाहट बड़ी है जिससे यहां दुर्घटना का हमेशा आशंका रहता है

यही नहीं पिछले 1 साल में देखे तो यहां डिवाइडर की वजह से कई बार दुर्घटनाएं हुई है जिसकी शिकायत भी लगातार जिला प्रशासन से हुई है लेकिन न जाने क्यों जिला प्रशासन इस दिशा में आंखें मूंद कर बैठा है हालांकि घटना के बाद यातायात पुलिस के डीएसपी और एडिशनल एसपी क्षेत्र का अवलोकन करने पहुंचे

जिनके साथ तोरवा टी आई राहुल तिवारी भी मौजूद थे जिन्होंने घटनास्थल का जज लेने के बाद कहा कि क्षेत्र वासियों की मांग और बड़ी संख्या में यहां आवागमन को देखते हुए निश्चित तौर पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने की कोशिश की जाएगी

जाहिर तौर पर यही प्रयास अगर पहले कर लिए गए होते और लोग भी थोड़े सावधानीपूर्वक वाहन चलाते तो इस तरह की बड़ी दुर्घटना नहीं होती और दो घर में इस तरह से मातम बरा नजर नहीं आता
