दादी के साथ नहाने गई दो बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई ! इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। दोनों सगी बहन की मौत होने से गांव में मातम छाया हुआ है।


तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरधौना के चण्डीपारा तालाब में नहाने गई थी। सकरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गिरधौना निवासी ओमप्रकाश जायसवाल की लड़कियां चांदनी जायसवाल 13 वर्ष और पार्वती जायसवाल 11 वर्ष मंगलवार की सुबह आठ बजे अपनी दादी के साथ गांव के चण्डीपारा तालाब नहाने गई थी ।दादी कपड़ा धोकर वापस घर आ गई और बच्चिया तालाब में नहा रही थी। बच्चे बहुत देर तक घर नहीं आने से दादी फिर से तालाब गई।

वहां उसने देखा कि दोनों लड़कियों के कपड़े तालाब किनारे रखा हुआ है लेकिन लड़कियां दिखाई नहीं दे रही है।लड़कियों के साथ अनहोनी की आशंका पर दादी ने घर के अन्य सदस्यों को सूचना दी और गांव वालो के सहयोग से तालाब में ही बच्चियों की खोज बिन शुरू करने लगे ।कुछ देर बाद दोनों लड़कियों के शव तालाब में ही मुरूम की अवैध खुदाई से हुए गहरे गड्ढे में मिला ।जिसे बाहर निकाला गया।लड़कियों के डूबने से मौत की सूचना पर पहुंची सकरी पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही आगे की कार्यवाही लिए परिजनों और गांव वालो से पूछताछ जारी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *