आम जनमानस की सुरक्षा के मद्देनजर ऑटो चालकों को नियमों की विस्तृत रूप से दी गई जानकारी

पुलिस विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात नियमों का पालन कराने और वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आम जन मानस के सुरक्षित सफर के दृष्टिगत परिवहन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को जिले में चल रहे सभी ऑटो चालकों को नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में सभी ऑटो चालकों को पेंड्रा के मल्टी परपज ग्राउंड में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा एकत्र कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही ऑटो मालिकों को सख्त हिदायत दिया गया कि नाबालिग से वाहन बिल्कुल ना चलवाए। आम जनमानस से निर्धारित किराए से अधिक राशि बिल्कुल ना लें। सभी ऑटो में वाहन चालक का नंबर एवं लाइसेंस नंबर व वाहन संख्या निर्धारित स्थल पर लेख किया जाए। वाहन में परमिट, फिटनेस, चालक का लाइसेंस अनिवार्य रूप से रखा जाए। निर्धारित क्षमता से ज्यादा सवारी कतई ना बताएं, शराब पीकर वाहन चलाने की दशा में चालक का लाइसेंस कैंसिलेशन किया जाएगा, वाहन जप्त कर कठोर कार्रवाई की जावेगी आदि हिदायतें दी गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *