बड़ी खबर
*तखतपुर / सकरी /

  • दिनांक 15 अप्रैल 2025 को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग के तत्वाधान में तखतपुर विधानसभा के ग्राम मेडपार बाजार में विधानसभा स्तरीय भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी की जयंती मनाई गई,
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय धर्मजीत सिंह जी तखतपुर विधायक थे,
    मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्रपाल गौतम जी थे,
    अति विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय संतोष कौशिक जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर थे,
    *विशिष्ट अतिथि के रूप में *(1)माननीय श्रीमती माधवी वस्त्रकार जी जनपद अध्यक्ष तखतपुर* ,
    (2)माननीय अंबिका साहू जी जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर
    (4) माननीय कविता यादव जी जनपद सदस्य,
    (5) माननीय सत्यवती दिनेश घृतलहरे जी सरपंच ग्राम पंचायत में बाजार,
    (6) माननीय संजीव खांडे जी सामाजिक कार्यकर्ता,
    (7) माननीय बिहारी सिंह टोडर जी युवा नेता थे,
    उपरोक्त सभी अतिथियो की अतिथ्य में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया, अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया उसके बाद सभी अतिथियों का पुष्प हार और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया उसके पश्चात संबोधन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई,
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तखतपुर माननीय धर्मजीत सिंह जी ने कहा की 1947 के बाद जब भारत देश आजाद हुआ तो लोग 500 से ज्यादा भागों में बटे हुए थे भारत में आत्मा, भारत वर्ष में जिंदगी, भारत वर्ष में सक्रियता, भारत वर्ष में क्रांति, भारत वर्ष में समानता, भारत वर्ष में समान अधिकार देने का काम बाबा साहब के संविधान ने किया,
    कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम जी ने कहा भारत में रहने वाले गरीब हो या अमीर हो स्त्री हो या पुरुष हो अमीर हो या मजदूर हो पढ़ा लिखा हो या अनपढ़ हो सभी को एक वोट देने का अधिकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दिलाया, पहले हमारे देश में हमारे दलित वर्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय थी मनुवादी व्यवस्था ने कमजोर कर रखा था जिसे हमारे बाबा साहब अंबेडकर ने हमें संविधान में अधिकार दिलाया, उसे भी लोग खतम करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे हमें संभाल कर रखने की अत्यंत आवश्यकता है ,
    कार्यक्रम के अति विशिष्ट माननीय संतोष कौशिक जी ने कहा परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी अपने उपदेश में कहा था की मनके मनके एक बराबर उसी को बाबा साहब ने अपने संविधान में लिख सभी को समानता का अधिकार सबको बराबरी का अधिकार होगा चाहे बड़ा हो या छोटा अमीर हो गया गरीब सबको बराबरी का अधिकार होगा किसी भी धर्म जाति की व्यक्ति है सभी को समानता का अधिकार संविधान ने प्रदान किया,
    *विशिष्ट अतिथि – श्री मति माधवी वस्त्रकार जी, संजीव खांडे जी, अंबिका साहू जी, बिहारी सिंह टोडर जी, श्रीमती सत्यवती दिनेश घृतलहर्र जी *सभी अतिथियों ने बारी बारी से अपनी उद्बोधन में बाबा साहब के संबंध में अपने विचार रखें,तक पश्चात* तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से चुनाव जीतकर आए सरपंचों का स्वागत अतिथियों द्वारा सील्ड प्रदान कर किया गया,
    इस अवसर पर मुख्य रूप से – दिनेश घृतलहरे , गुलशन जांगड़े, नरेंद्र दिनकर, संदीप खांडे, श्याम सुंदर कश्यप, जगदीस यादव, संजीव कश्यप ,अखिलेश कोसले, अश्वनी भास्कर, लक्ष्मी खांडे, मंजू खांडे, संजय टंडन,किशोर जांगड़े सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे
    शाम 5 बजे से छत्तीसगढ़ी गायकशिवजी घृतलहरे, वीरेंद्र चतुर्वेदी जी का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया प्रारंभ किया गया*,
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *