इंटरनेशनल और डिस्ट्रिक्ट के सिग्नेचर प्रोजेक्ट “राष्ट्र प्रथम” के अंतर्गत
प्रथम विश्व ध्यान दिवस
बहुत हर्ष के साथ आप सभी को सूचित किया जाता है कि भारत के प्रस्ताव को 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ( UNO ) ने सर्वसम्मति से पारित करते हुए 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया है।
इस शुभ दिन के अवसर पर विश्व की सबसे बड़ी गौरवशाली सेवा भावी संस्था लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233C गवर्नर एमजेएफ लायन सुधीर जैन सर, रीज़न चेयरपर्सन एमजेएफ लायन चंदा बंसल जी, ज़ोन चेयरपर्सन लायन शंपा दत्ता जी, लायंस क्लब बिलासपुर मिडटाउन परिवार के द्वारा प्रथम विश्व ध्यान दिवस का आयोजन महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल प्रांगण के योग केंद्र में 21 दिसंबर, शनिवार को प्रातः 6:30 बजे से 8,30 बजे तक किया गया,
जिसमें 46 सदस्यों ने भाग लिया। मेडिटेशन के पश्चात प्रार्थना और शांति पाठ किया गया, सभी को स्प्राउट्स, फ़ल एवं गुड़, मूंगफली की चिक्की सामग्री वितरित किया गया। लायंस क्लब बिलासपुर मिडटाउन की अध्यक्ष एमजेएफ लायन शेफाली सिंह, सह सचिव लायन प्रीति चौरसिया, लायन बिंदू गुप्ता लायन शशि भारद्वाज सहित योग केंद्र में प्रशिक्षित योग शिक्षक दीन बंधु देवांगन जी और मनोज चौरसिया जी के साथ प्रथम विश्व ध्यान साधना शांति पूर्वक मनाया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *