
सेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा भारती मातृ छाया में दी राशन सामग्री
सेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा भारती मातृ छाया में बच्चों के उपयोग की राशन सामग्री वितरित की
जिसमें पोहा 18 पैकेट, मूंगदाल 7 किलो,सूजी 15 पैकेट, दलिया 15 पैकेट, बच्चों की मालिश का तेल 15 बोतल ,साबुन पेस्ट4 शक्कर 15 किलो ,चन चार पैकेट, छोले 10 किलो राशन सामग्री वितरण में अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी, सचिव अर्चना तिवारी, एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा जी, एमजेएफ संजना मिश्रा , मंजू मिश्रा, मंजू तिवारी, का सहयोग रहा उपस्थित अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी,सचिव अर्चना तिवारी ,रश्मि लता मिश्रा, संजना मिश्रा, सलमा बेगम, मंगला कदम, गायत्री कश्यप, मंजुला शिंदे ,उषा मुद्लियार, हंसा सेलारका, प्रिया शर्मा रहीं
लायंस क्लब वसुंधरा के द्वारा सभी राशन सामग्री बच्चों के उपयोग की पूछ कर दी गई

