
वॉर्ड में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शासकीय हाई स्कूल कारगिल चौक में सफाई अभियान चलाया गया एवं छात्र छात्राओं को एवं शाला के समस्त शिक्षक आए हुए सभी पधाधिकारी सदस्यगण शपथ लिए जिसमे उपस्थित शाला समिति के अध्यक्ष डॉ. हेमंत कलवानी, रमेश लालवानी, सुरेश वाधवानी,सदस्य संजय पाण्डेय, विजय यादव ( पार्षद) कंचन जेसवानी, फैज खान डॉ. ओमकार सिंह राजपूत एवं समस्त सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति रही
