
सोमवार को केंद्र गृहमंत्री अमित शाह का कांकेर में एक विशाल जनसभा आयोजित है जहां वे महासमुंद की जनता को संबोधित करेंगे इसके लिए पिछले काफी समय से भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के द्वारा वाहन तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है यही नहीं गृहमंत्री अमित शाह यहां भाजपा की 3 महीने की छत्तीसगढ़ की सरकार के साथ आगामी मोदी सरकार के 5 साल के विजन को भी जनता के बीच रखकर उनसे बीजेपी को समर्थन करने वोट की अपील करेंगे

इसी कड़ी में रविवार देर शाम अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे इस दौरान रायपुर के माना विमानतल पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री AmitShah का मुख्यमंत्री vishnudsai प्रदेश अध्यक्ष KiranDeoBJP सांसद SunilSoniBJPCG, प्रदेश महामंत्री SanjayCGBJP RamuRohraBJP, स्वागत समिति सदस्य प्रीतेश गांंधी आकाश विग ने स्वामी विवेकानंद विमान तल में भेंट किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भी बैठक लेंगे और चुनावी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे