
बिलासपुर। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर लोकसभा सांसद श्री तोखन साहू मस्तुरी विधानसभा में आयोजित भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “मोदी की गारंटी”, “भारतीय जनता पार्टी के सुशासन” और “विष्णु के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की नई उड़ान” ने जनता के बीच विश्वास का एक नया अध्याय रचा है।

सम्मेलन में शामिल होने से पूर्व श्री साहू ने प्राचीन नगरी मल्हार में मां डिडनेश्वरी मंदिर में पूजन-अर्चन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

कार्यकर्ता सम्मेलन में बिल्हा के वरिष्ठ विधायक एवं भाजपा के प्रमुख नेता श्री धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री श्री कृष्णामूर्ति बांधी, ज़िला अध्यक्ष श्री मोहित जायसवाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री दीपक सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्री तोखन साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा की मजबूती का आधार उसके समर्पित कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि “पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का योगदान हमारी सबसे बड़ी पूंजी है, और हम सब मिलकर विष्णु जी के नेतृत्व में मस्तुरी को विकास का मॉडल बनाएंगे।”

भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यही संगठन की ताकत है, जिससे छत्तीसगढ़ में भाजपा का परचम और ऊँचा लहराएगा।
