केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास पर, जहां विविध कार्यक्रम में शामिल हुए

आज छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम व्यासनगर नंदेली में आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण का सीधा प्रसारण स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणजनों के साथ सुना। यह कार्यक्रम भाजपा युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष श्री धनजीत सिंह के निवास पर आयोजित हुआ।


प्रधानमंत्री जी ने इस अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए इसे सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्र की सामूहिक संकल्प शक्ति और आधुनिक भारत की वीरता की मिसाल बताया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्रों में शिक्षा की सफलता और कोरिया जिले के आदिवासी किसानों द्वारा उत्पादित जैविक ‘सोन हनी’ की राष्ट्रीय और वैश्विक सराहना की।
इस दौरान मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम केवल संवाद नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा है।

छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों का राष्ट्रीय मंच पर उल्लेख हम सभी के लिए गर्व की बात है। यह राज्य की प्रतिभा, परिश्रम और परिवर्तनशीलता का प्रमाण है।”

पामगढ़ विधानसभा के ग्राम मेंहदी स्थित प्रभु हनुमान मंदिर में श्रीराम नवमी महोत्सव मे केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू शामिल हुए

ग्राम मेंहंदी स्थित प्रभु हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित श्रीराम नवमी महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर भगवान श्रीराम और हनुमान जी के जीवन मूल्यों को जनमानस के लिए आदर्श बताया कि श्रीराम मर्यादा और धर्म की स्थापना के प्रतीक हैं, तो हनुमान जी भक्ति, सेवा और संकल्प की प्रेरणा हैं।
यह पर्व हमें बताता है कि राष्ट्र निर्माण का मार्ग भक्ति और कर्तव्य से होकर जाता है।”


श्री साहू ने मारुति सेवा समिति एवं ग्रामवासियों को आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह महोत्सव केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने वाला, जनआस्था और संस्कारों का उत्सव है।”

भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले श्री साहू – मोदी की गारंटी, विष्णु का सुशासन और संगठन की शक्ति है हमारी पूंजी

जिला पंचायत जांजगीर-चांपा क्षेत्र क्रमांक 15 में आयोजित भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

अपने उद्बोधन में श्री साहू ने कहा कि:
“एक राष्ट्र, एक चुनाव” जैसी पहलें भारत के लोकतंत्र को और अधिक प्रभावी बनाएंगी।
“ऑपरेशन सिंदूर” राष्ट्र की सुरक्षा, सेवा और शौर्य का प्रतीक है।
“मोदी की गारंटी” जनविश्वास का नाम है, और “विष्णु का सुशासन” विकास की रीढ़ है।


जांजगीर-चांपा और शक्ति जिलों में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत कर आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस पूरे कार्यक्रम श्रृंखला में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अम्बेश जांगड़े, मण्डल अध्यक्ष श्री विश्वनाथ प्रताप यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी मनोज रात्रे, सरपंच श्री संतोष गोंड़ (नंदेली), श्री अमितेन्द्र सिंह (मुलमुला) सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *