भूमि पूजन विश्वकर्मा जयंती पर विविध आयोजन, समाज भवन और 10 लाख की मिली सौगात

विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में तिफरा मे भी भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में धार्मिक अनुष्ठान के साथ समाजजनों ने एकजुट होकर उत्साहपूर्वक जयंती मनाई। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक से समाज के लिए भवन निर्माण की मांग की थी। पदाधिकारियों का कहना था कि तिफरा क्षेत्र में अब तक समाज का कोई भवन नहीं है, जिससे सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित करने में कठिनाई होती है। मांग पर सहमति जताते हुए विधायक धरमलाल कौशिक ने समाज भवन के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल से ही समाज भवन निर्माण हेतु शुरुआती राशि 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस घोषणा पर समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और विधायक का आभार प्रकट किया।

धरमलाल कौशिक (बिल्हा विधायक)

कार्यक्रम में महापौर पूजा विधानी भी मौजूद रहीं। उन्होंने समाज को नई सौगात मिलने पर बधाई दी और समाजजनों से शिक्षा व संस्कारों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। महापौर ने भी समाज के उत्थान में सहयोग का भरोसा दिलाया।

पूजा विधानी (महापौर बिलासपुर)

जयंती समारोह के दौरान उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रतिभावान छात्रों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को प्रगति की दिशा में ले जाती है और युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने विधायक धरमलाल कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब समाज को एक नया स्थान मिला है, जिससे आने वाले समय में सामूहिक कार्यों और सांस्कृतिक आयोजनों में सुविधा होगी। विश्वकर्मा समाज ने इसे ऐतिहासिक पल बताया और विधायक को धन्यवाद दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *