चुनाव मैदान मे उतरे वेदमानी सिंह छत्रिय ठाकुर लड़ रहे चुनाव निवासी वार्ड नंबर 41 स्वामी विवेकानंद नगर संतोषी मंदिर के पास रहने वाले लाडले वेदमानी सिंह छत्रिय ठाकुर ने कहा उनके पार्षद प्रत्याशी के रूप में आगे आने से तोरवा बिलासपुर क्षेत्र के लोगो मे भारी उत्साह देखा जा रहा है। वही अरपा पार तोरवा में नगर निगम की मांग ने जोर पकड़ लिया है स्थानीय निवासियों की लगातार मांग हो रही है कि यदि तोरवा क्षेत्र में इनका कहना हैँ जो भी जनता का हक़ हैँ जैसे प्रधानमंत्री योजना साथ मे सड़क,बिजली,पानी की व्यवस्था होनी चाहिए और व्यवस्थित रूप से विकास होना चाहिए ।
वेदमानी सिंह छत्रिय ठाकुर पार्षद पद के प्रत्याशी तोरवा क्षेत्र में समर्थन के लिए घर घर जाकर लोगो से मिल रहा है तो लोगो का कहना है कि शासन काल मे मूलभूत सुविधाओं को लेकर बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो की समस्याओं को वेदमानी सिंह छत्रिय ठाकुर ने सुना और लोगो को बताया कि मुझे चुनिए , इस बार पार्टी नही प्रत्याशी चुनिए मुझे चुनिए मैं तोरवा नगर निगम की स्थापना के साथ विकसित तोरवा की दिशा में कार्य करूँगा । तोरवा क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मेरा निशान तरबूज है। आप सभी से अपील करता हूं कि मुझे तरबूज निशान पर मुहर लगाकर बहुमत से विजयी बनावे। मैं बिलासपुर की जनता एव बिलासपुर नगर निगम के सम्पूर्ण विकास के लिए संकल्पित हु, मुझ वेदमानी सिंह छत्रिय ठाकुर पार्षद पद के प्रत्याशी पर भरोसा कीजिये मैं पूर्ण लगन निष्ठा से कार्य करूँगा , निगम क्षेत्र खुशहाल होगा,विकसित होगा मेरा पूरी निष्ठा जनता के लिए है। वेदमानी सिंह छत्रिय ठाकुर पार्षद पद के प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार शुरू कर जनता से रूबरू हो रहे है।