दिनांक 11/02/25 को JEE(Mains) का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया जिसमें वाइब्रेंट अकादमी (कोटा) बिलासपुर के छात्रों ने फिर 5वें वर्ष भी ऐतेहासिक शानदार प्रदर्शन कर परिवार एवं सम्पूर्ण राज्य का नाम रोशन किया,छात्रों ने निम्न NTA स्कोर प्राप्त किया,ईशान ठाकुर और कुशाग्र शुक्ल ने बिलासपुर टॉप करते हुए 99.95 और 99.48 परसेंटाइल,

रोनित कुमार सिंह 99.10,ओम साई अग्रवाल 98.85,श्रेष्ठा श्रीवास्तव 98.66,आयुष शर्मा 98.19,जसनेह गांधी 98.10, आदित्य सिन्हा 97.93,मानसी धुर्वे 95.625,अनुराग कुमार 93.31,प्रज्ञान माहुले 92.54,अनुराग सामल 92.15,पंखुड़ी मांधवानी 91.97,अक्षत जायसवाल 89.89,अनिरल शर्मा 89.74,यामिनी साहू 88.56,शिवांगी यादव 88.24,आशी गुप्ता 88.23,

आदित्य गुप्ता 85.98,तुलेश कुमार 82.70 अब तक के प्राप्त जानकारी के अनुसार परसेंटाइल प्राप्त किया एवं 15 अन्य छात्रों ने 85 परसेंटाइल के ऊपर अंक प्राप्त किया,जेईई Mains 2025 के फ़ाइनल नतीजे में संस्था ने जानकरी दी कि संस्था के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया,

अब तक के प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्था के प्रत्येक छात्र ने जेईई Mains 2025 में शानदार प्रदर्शन करके बिलासपुर,वाइब्रैंट अकादमी का गौरव बढ़ाया।वाइब्रेंट अकादमी के विद्यार्थियों की परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने के लिए संस्था के समस्त शिक्षिक तथा मैनेजमेंट ने समस्त छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है,

पूर्व 4 वर्षो में प्रत्येक वर्ष भी वाइब्रेंट अकादमी ने JEE Mains एवं एडवांस में स्टेट रैंक 1 दिया था इस वर्ष भी स्टेट रैंक 1 देने में कोई कमी नही कि जायेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *