बिलासपुर| गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) नैक से ए++ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने दिल्ली में माननीय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री महोदय धर्मेंद्र प्रधान जी से सौजन्य भेंट की।
माननीय केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को केन्द्र सरकार में पुन% केन्द्रीय शिक्षा मंत्री बनाये जाने पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने बधाइयां प्रेषित करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। कुलपति प्रो. चक्रवाल ने विश्वास जताया कि माननीय श्री धर्मेंद्र प्रधान जी के नेतृत्व में पिछले कार्यकाल के समान ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन के पक्ष को मजबूती से लागू किया जाएगा।
माननीय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री प्रधान जी ने गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय को नैक से ए++ ग्रेड प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल एवं विश्वविद्यालय परिवार बधाई देते हुए कहा कि शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े क्षेत्र में गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने उन मापदंड़ों को स्थापित किया है जो छत्तीसगढ़ प्रदेश में बहुप्रतीक्षित एवं अत्यंत आवश्यक थे।
कुलपति प्रो. चक्रवाल ने माननीय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री प्रधान जी को जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि द टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के मुताबिक भारत के श्रेष्ठतम 50 विश्वविद्यलायों में शामिल हुआ है। इसके अतिरिक्त द टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 401-500 के बैंड में भी शामिल हुआ है जिसमें 50 साल या उससे कम अवधि में स्थापित उच्च शिक्षा संस्थानों को शामिल किया जाता है।
कुलपति प्रो. चक्रवाल ने विश्वविद्यालय की विभिन्न अकादमिक, शोध, अनुसंधान, नवाचार, अधोसंरचना विकास एवं सामाजिक गुरुत्तर दायित्वों के निर्वहन में किये जा रहे कार्यों में हो रही प्रगति के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के संपूर्ण क्रियान्वयन को दृष्टिगत रखते हुए स्नातक स्तर पर इसे लागू कर दिया गया है साथ ही अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के अंतर्गत क्रेडिट ट्रांसफर की सुविधा भी विद्यार्थियों के लिए प्रारंभ कर दी गई है।
कुलपति प्रो. चक्रवाल ने 10 रुपये में पौष्टिक भोजन के प्रकल्प ‘गुरु घासीदास विश्वविद्यालय स्वाभिमान थाली’ (जीएसटी) के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि 200 थालियों से प्रारंभ हुआ यह संकल्प अब 1000 तक पहुंच गया है। माननीय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने विश्वविद्यालय द्वारा चलाई जा रही इस योजना की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल के सक्षम नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय भारत के मध्य क्षेत्र में एकमात्र ए++ रैंकिंग से स्थापित केन्द्रीय विश्वविद्यालय है साथ ही केन्द्रीय विश्वविद्यालय का सर्वांगीण विकास निरंतर जारी रहेगा। कुलपति प्रो. चक्रवाल के आग्रह पर माननीय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय के विकास हेतु निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग का आश्वासन प्रदान किया।
