

कृषि विज्ञान केंद्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया
कृषि विज्ञान केन्द्र बिलासपुर में सतर्कता जागरूकता सफ्ताह मनाया गया। इसमें हमारी साझा जिम्मेदारी थीम के तहत सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर के वरिश्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. गीत शर्मा द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिश्ठा की शपथ दिलाई गई। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत शपथ ग्रहण, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता तथा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता सप्ताह में डॉ. शिल्पा कौशिक, डॉ. अमित शुक्ला, जयंत साहू, डॉ. एकता ताम्रकार, इंजी. पंकज मिंज,हेमकांति बंजारे, डॉ. चंचला रानी पटेल, सुशीला ओहदार, संतोश वर्मा, इंद्रराम पटेल एवं राजू कश्यप तथा कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर के छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।


