
शहर ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय पांडेय को आज वार्ड 21 गुरु घासीदास नगर से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सीमा, घृतेश का शिकायत पत्र प्राप्त हुआ ,
पत्र में सीमा घृतेश ने वार्ड 21 गुरु घासीदास नगर में कल 11 फरवरी को मतदान के दौरान प्रांकित यादव,जुबेर अहमद और खालिद अंजुम को अन्य प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने,कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध कर के मतदान के दौरान कांग्रेस के प्रतिकूल वातावरण निर्मित करने ,एवं विपक्ष के प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने, जिससे चुनाव में कांग्रेस को नुकसान हो सकता है ,जैसे गम्भीर आरोप लगाते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की है।
इस पत्र के आधार पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने उन के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए,तत्काल प्रांकित यादव, जुबेर अहमद एवं खालिद अंजुम, विनय रात्रे, आमीन अहमद, धीरू रात्रे, को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं खुलाघात करने के आरोप में 6 वर्षो के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्काषित किया ।
