

विजय रत्नाकर को पीएचडी की उपाधि डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय कोटा , बिलासपुर द्वारा विजय सिंह रत्नाकर (व्यायाम शिक्षक) शासकीय उच्चतर विद्यालय पोंड, अभनपुर में कार्यरत को शारीरिक शिक्षा विषय में उनके शोधकार्य ” पदक विजेता राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ियों की तनाव प्रबंधन शैली का विश्लेषणात्मक अध्ययन” पर डॉक्टर ऑफ फिलासफी ( पीएचडी ) की उपाधि प्रदान किया गया। विजय ने अपना शोधकार्य डॉ. गणेश खांडेकर ( शोध निर्देशक ) शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला के मार्गदर्शन में पूर्ण किया । इस उपलब्धि से विजय रत्नाकर ने माता पिता, पत्नी व परिवार तथा प्रेरणा श्रोत डॉ.गिरीश वैष्णव , डॉ. रामानंद यदु, डॉ. प्रकाश ठाकुर, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला के डॉ. शंकर यादव, ब्रम्हेश श्रीवास्तव, बी जॉन, रंजन मुखर्जी तथा भोजराम मनहरे का दिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त किए।


