शत्रुघन चौधरी की रिपोर्ट

ग्राम जूनापारा के ग्रामीणों ने आओ सवारे कल अपना अभियान के साथ मनाया हरेली का पर्व, बिलासपुर पुलिस की सराहना: हरली का पर्व पूरे छत्तीसग़ढ में शांति से मनाया गया है इस दिन आज भी गांव के लोग खास कर कृषकगण अपने सभी कृष औजारों की पूजा पाठ करके परिवार के सदस्यों के साथ हरेली पर्व की खुशियों मनाते नजर आते है ।

ग्राम जूनापारा में हरेली का पर्व विशेष रहा यहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह जी के द्वारा जिला बिलासपुर में चलाए जा रहे आओ सवारे कल अपना अभियान ने ग्रामीणों में उस समय कभी उल्लास जगा दिया,

जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं पुलिस अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में जूनापारा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजीव ठाकुर द्वारा ग्रामीणों के बीच आओ सवारे कल अपना के उद्देश्यों को बताकर ग्रामीणों में बीच नारियल फेंक प्रतियोगिता का आयोजन के साथ साथ कैरम का प्रतियोगिता कराया

जिसमें बड़ों से लेकर बच्चे भी शामिल हुए थे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान से प्रभावित होकर इस अभियान की खूब प्रशंसा किए पूरे अभियान को ग्रामीणों के मध्य सफल बनाने में जूनापारा पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
