वीरेंद्र कुमार कैवर्त जी के 20वें शहीदी उत्सव सम्मान कार्यक्रम उनके गृह ग्राम नरगोड़ा (सीपत) में कल तीन चरण का प्रोग्राम था आन (AAN) पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के लिए कल बहुत ही विपरीत परिस्थिति की परीक्षा थी पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गया था भरी बारिश लगातार जारी था जैसा कि हमें फौज में सिखाया गया हैं कि विपरीत परिस्थिति में भी हमें हमेशा मनोबल को ऊंचा करके रखना है और अपने मिशन को अंजाम तक पहुंचाना है इसी को ध्यान में रखते हुऐ मजबूत इरादे के साथ पहला चरण रैली की थी जिसका नेतृत्व रवि गोपाल भैया सहयोगी दीनबंधु साहूजी ,गोस्वामी जी, कृष्ण कुमार वानी जी, छोट लाल यादव ,जय राम सिंह व अन्य सभी साथी रैली को धूम धड़ाके के साथ में भारी बारिश में भीगते हुए नरगोड़ा सही टाइम में लेकर आए उनका सादर आभार दूसरा चरण सभी प्रशासनिक अधिकारियों का आना फ्लैग होस्टिंग के लिए भारी बारिश होने के बाद में भी ओपन स्थान बारिश में कलेक्टर साहब, एसपी साहब, जिला पंचायत CEO, जनपद पंचायत CEO SDM ,तहसीलदार सभी प्रशासनिक अधिकारीयों की उपस्थिति में माननीय कलेक्टर साहब का ओपन बारिश में फ्लैग होस्टिंग के लिए कार्यक्रम में आना और कार्यक्रम में अलाउंस करना कि शहर में एक शहीद वीरेंद्र के केवर्त जी के नाम पर गार्डन के साथ शहीद स्तंभ बनवाएंगे और नरगोड़ा गांव में जहां कार्यक्रम कर रहे थे उस स्थान में पूरा टीन शेड लगवाएंगे यह संगठन की बहुत बड़ी उपलब्धि है। तीसरा चरण मंचीय कार्यक्रम था जिसमें सभी जनप्रतिनिधि जिसने अपने-अपने स्तर पर सहयोग के लिए अलाउंस किये दिलीप लहरिया जी ने मिनी स्टेडियम के लिए सहमति दी जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने जीवन आकार मूर्ति तथा स्कूल के नाम जल्द ही अलाउंस करने की बात कही। इस कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधि माननीय दिलीप लहरिया जी विधायक मस्तूरी, माननीय श्री नेहरू निषाद जी पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष, माननीय कुंवर सिंह निषाद जी विधायक गुंडरदेही, माननीय सुशांत शुक्ला जी विधायक बेलतरा, माननीय भारत लाल मटियार जी अध्यक्ष मछुआ समाज कल्याण बोर्ड, माननीय राजेश सूर्यवंशी जी जिला पंचायत अध्यक्ष,डॉ सुनील यादव जी जिला संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, राजेंद्र धीवर जी जिला पंचायत सदस्य इनके अलावा बहुत से ऐसे जनप्रतिनिधि थे जो आमंत्रित थे और बहुत से ऐसे जन प्रतिनिधि थे जो आमंत्रित नहीं भी थे तो भी कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में बहुत अच्छे से AAN संगठन के द्वारा कार्यक्रम में व्यवस्था ताल के साथ रखा गया जिसमें लगातार चाय नाश्ता सभी को देते रहे दोपहर में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक करीब 9 घंटे लगातार निर्बाध रूप से चलता रहा रहा इतना लंबा प्रोग्राम भारी बारिश के बीच में ग्रामीण अपने धैर्य बनाकर पूरे कार्यक्रम तक बैठे रहे। कल के कार्यक्रम से आन(AAN) संगठन ने नरगोड़ा ग्रामवासी तथा केवट समाज के लोगों में जागरूकता तथा भरोसा दिलाया कि आपके अधिकार के लिए पंडित श्रवण दुबे समुद्र शास्त्री राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय हिंदू राष्ट्रीय निर्माण सेना
विश्व हिंदू सेवा दल
विश्व मानव परमार्थी ट्रस्ट
वरिष्ठ पत्रकार, ने मेजर कोशिक को भाव प्रवाह विचार के साथआन ग्रुप बधाई देते संस्थाने पूर्ण रूप से सहयोग की घोष कीआन(AAN) पूर्व सैनिक कल्याण संगठन हमेशा आपके साथ में रहेंगे और आपके लिए आवाज उठाएंगे आन के सभी साथियों का धन्यवाद सादर आभार🙏🙏 जो कल कार्यक्रम में उपस्थित रहे उनका भी जो किसी कारणवश कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए उनका भी सादर आभार,,,,कार्यक्रम में ने सभी को दी।अंत में दत्तात्रेय यादव ,अध्यक्ष– आन (AAN) पूर्व सैनिक कल्याण संगठन बिलासपुर 🙏🙏

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *