
बिलासपुर में गूंजी कर्मचारियों की आवाज छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आवाहन पर छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ ने भी मोदी की गारंटी पूरी करने और केंद्र के समान महंगाई भत्ता के मांग को लेकर रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रैली पुराने कंपोजिट बिल्डिंग से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक मोदी की गारंटी पूरी करो के नारे गूंजते रहे कलेक्टर को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया कर्मचारी संघ द्वारा बताया गया कि मांग पूरी नहीं होने पर आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार साहू जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह चंदेल जिला सचिव अशोक कुमार ब्रह्म भट्ट जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार कंवर राजेश वर्मा रमेश निर्मलकर कामेश्वर बंजारे संग के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें l
