वक्फ बोर्ड अध्यक्ष उर्स पाक में शिरकत करने बिलासपुर पहुंचे वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

पाकिस्तान की हरकत पर कहा PM मोदी देंगे मुंहतोड़ जवाब, भारत शांति चाहता है कमजोरी नहीं

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री आलि जनाब डॉ सलीम राज साहब आज अकलतरा कोटमी सोनार के सालाना उर्स में शामिल होने जाते वक्त दर्री घाट चौक बिलासपुर में फैजान अहमद सेबू के सरपरस्तीं में भव्य स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप वहीदुल्ला खान गुलाम मोहम्मद मंजरभाई इकबाल हक यूसुफ हुसैन शकील भाई वसीम मनिहार हाजी जुबैर यूसुफ राजा बरकाती अनवर सिखानी बिल्ली खान सिकंदर भाई सिकंदर रफीक खान बिल्लो मामा जीशान ओम प्रकाश दिनेश साहू अंकित पांडे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सलीम राज अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। यहां वे विभिन्न स्थानों पर आयोजित उर्स-ए-पाक में शिरकत करने पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दर्रीघाट में भी उनका विशेष स्वागत हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया।मीडिया से बात करते हुए सलीम राज ने कहा कि बिलासपुर का दौरा धार्मिक सौहार्द और भाईचारे के माहौल को सुदृढ़ करने के लिए है। उन्होंने बताया कि जहां-जहां उर्स का आयोजन हो रहा है, वहां वे अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं, ताकि धार्मिक आयोजनों को और भी उत्साह और सम्मान मिले।भारत-पाकिस्तान तनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारत पर हमला किया है, जो उसकी नापाक मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका करारा जवाब देंगे। भारत शांति चाहता है, लेकिन कोई हमारी शांति को कमजोरी न समझे।

सलीम राज,,वक्फ बोर्ड अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री आलि जनाब डॉ सलीम राज साहब आज अकलतरा कोटमी सोनार के सालाना उर्स में शामिल होने जाते वक्त दर्री घाट चौक बिलासपुर में फैजान अहमद सेबू के सरपरस्तीं में भव्य स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप वहीदुल्ला खान गुलाम मोहम्मद मंजरभाई इकबाल हक यूसुफ हुसैन शकील भाई वसीम मनिहार हाजी जुबैर यूसुफ राजा बरकाती अनवर सिखानी बिल्ली खान सिकंदर भाई सिकंदर रफीक खान बिल्लो मामा जीशान ओम प्रकाश दिनेश साहू अंकित पांडे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *