
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमति पूजा अशोक विधानी का जनसंपर्क कार्यक्रम का काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ते-बढ़ते 70 वार्ड में से 36 वार्ड तक आ चुका है और इसी के साथ यह जनसंपर्क का काफिला वार्ड क्रमांक 42 देवरीखुर्द में पहुंचा। महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती पूजा अशोक विधानी का जनसंपर्क कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 42 देवरीखुर्द में स्थित फगनी किराना दुकान देवरीडीह के पास 04:00 बजे आम सभा को संबोधित करते हुए शुरू हुआ। लोग भारी संख्या में उपस्थित होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी उत्साह के साथ अपना समर्थन देते दिखे।

जनता के बीच अपने बात को रखते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा भाजपा द्वारा नगरीय निकाय के चुनाव के संबंध में जारी घोषणा पत्र में वर्णित घोषणाएं जैसे नजूल भूमि पर नया कानून बनाने, हर पट्टा धारक को भू-स्वामी बनाने, 3 लाख से ज्यादा आवास PMAY-U के तहत सबके घर का सपना साकार करने, PM स्वनिधि के तहत स्ट्रीट वेंडर को 30,000/- तक की सहायता राशि, पुराने जल स्रोतों के पुनरुद्धार कर हर घर स्वच्छ पेय जल प्रदान करने जैसे योजनाओं का वर्णन करते हुए अपने तथा वार्ड क्रमांक 42 देवरीखुर्द से पार्षद पद हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मी यादव के पक्ष में वोट करने हेतु जनता से अपील की।

तत्पश्चात वार्ड क्रमांक 42 देवरीखुर्द से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी यादव ने जनता के बीच अपनी बात रखते हुए बताया कि किस प्रकार विरोधियों के बीच में भारतीय जनता पार्टी लेकर लोगों के उत्साह को देखते हुए निराशा की स्थिति है जिस कारण बौखलाहट में झूठे प्रचार का सहारा लिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विरोधियों द्वारा एक अधूरा वीडियो यह कहकर चलाया जा रहा है कि पार्षद रहते हुए उनका यह सार्वजनिक बयान है कि “सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की बात कही थी” इस बयान को विरोधियों द्वारा बरखदान के बसाहट के संदर्भ में प्रचारित कर वहां की जनता एवं अन्य जगहों में नजूल की जमीन पर स्थापित लोगों के बीच भ्रांति फैलाने के रूप में किया जा रहा है। जबकि उनका यह बयान विशेष रूप से देवरीखुर्द मेन रोड स्थित पानी टंकी के समीप कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त करा उस जगह को आमजन के लिए उपयोग में लाने के संबंध में कही गयी थी

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने महापौर पद के प्रत्याशी श्रीमती पूजा अशोक विधानी तथा वार्ड क्रमांक 42 से पार्षद पद के लिए अपने पक्ष में कमल छाप पर बटन दबाने हेतु अपील की। आमजन को संबोधित करने के पश्चात घर-घर जनसंपर्क करते हुए महापौर प्रत्याशी का काफिला फगनी किराना दुकान देवरीडीह से लेकर गदा चौक देवरीखुर्द से होते हुए वार्ड क्रमांक 43 की ओर बढ़ा।
