बिलासपुर —- वार्ड क्रमांक 42 चंद्र शेखर आजाद नगर के पार्षद लक्ष्मी यादव अपने वार्ड के विकास के लिए कितने प्रतिबद्ध है इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि नगर निगम बिलासपुर के नवनिर्मित वार्ड के लिए एक पंचवर्षीय कार्यकाल में करोड़ों रुपए के न केवल फंड पास कराना बल्कि उस फंड के उपयोग करते हुए तीव्र गति से विकास कार्य को धरातल पर क्रियान्वित करना कितना कठिन होता है वह भी तब जब आप एक भाजपाई पार्षद हो और न केवल राज्य में बल्कि नगर निगम में भी कांग्रेस की सत्ता हो किंतु एक शिक्षित, योग्य, राजनीतिक रूप से सजग और अनुभवी व्यक्ति ही ऐसे कठिन कार्य करा पाने में सफल हो पाते है और वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव उपरोक्त सभी गुणों के धनी है और अब तक पूर्ण रूप से सक्षम नजर आए है।
स्थानीय निकायों के पंचवर्षीय कार्यकाल का यह अंतिम वर्ष है और इसी वर्ष संभवतः अगले कार्यकाल के लिए चुनाव भी होने है किंतु वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद को मानों चुनाव की कोई चिंता ही नही है। वे अपने द्वारा किए गए विकास कार्य और जनता का उनपर अटूट विश्वास तथा स्नेह को देखते हुए वे आश्वस्त है की जनता उन्हें पिछली बार से ज्यादा प्यार दिखाते हुए पुनः पार्षद के रूप में निर्वाचित कर भारी मतों से विजय का उपहार प्रदान करेगी। विकास की इस गंगा को आगे बहाते हुए वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव लगातार क्षेत्र के विधायक, सांसद और पूर्व सांसद जो वर्तमान में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री है से निरंतर संपर्क में तो रहते ही है जिसका नतीजा आप सभी के सम्मुख है की नवनिर्मित वार्ड में अब तक करोड़ों रुपए के विकास कार्य निष्पदित हो चुके है,
किंतु इस बार प्रदेश के मुखिया वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट का अवसर प्राप्त हुआ। देश-प्रदेश से लेकर जिला इकाई एवं स्थानीय निकाय के स्तर पर चल रहे मुद्दों पर चर्चा के दौरान लक्ष्मी यादव द्वारा अपने वार्ड की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उन समस्याओं के निराकरण का आश्वासन लिया। वार्ड में जिन विकास कार्यों का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया है उनमें मुख्य रूप से सतबहनियां मंदिर आंगन बाड़ी केंद्र के पास सामुदायिक भवन का निर्माण, देवरीडीह में पानी टंकी, आंगन बाड़ी के पास सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, तालाब में जल भराव की व्यवस्था एवम सौंदरी करण, 40 वर्षो से निवासरत लोगो को पट्टा वितरण, लक्ष्मी अपार्टमेंट से सतबहिनियां मंदिर तक के रोड का डामरीकरण, बरखदान में बैसाखू कोल के घर से विष्णु पाड़े के घर होते हुए जगजीवन बाचकर के घर शिव चबूतरा तक के सड़क का डामरीकरन, शारदा नंद नगर में जिम एवं खेलकूद आदि जैसे जनहित कार्यों का प्रस्ताव रखा गया जिसे माननीय मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए उपरोक्त कार्यों के क्रियान्वयन के लिए राशि प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया साथ ही वार्ड में अबतक किए गए कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह जनकल्याण हेतु कार्य करने तथा संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।