वार्ड क्रमांक 44 शंकर नगर श्रीमती आशा तिवारी पति श्याम सुंदर तिवारी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दावेदारी किया श्री तिवारी ने कहा पार्टी संगठन जो चाहेगी हम उसी में समर्पित रहेंगे सबका साथ सबका विश्वास को लेकर जिस किसी को भी बहनों को टिकट मिलेगा पूरी इमानदारी या वफादारी से काम करेंगे ऐसे भी बोथ स्तर पर हमने कार्य किया है विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव कई चुनाव में योगदान है टिकट एक को मिलना है इसका फैसला पार्टी के संगठन करेगी वह हमारे लिए मान्य रहेगा मैंने पार्टी के लिए समर्पित हूं और हमेशा समर्पित रहूंगा श्याम सुंदर तिवारी शंकर नगर