1.अप क्रमांक 532/24 धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट

2.अप क्रमांक 533/24 धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट

3.अप क्रमांक 534/24 धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट

♦️ अवैध प्रतिबंधित इंजेक्शन बिक्री करने वालों के विरुद्ध सरकण्डा पुलिस का ताबड़तोड़ प्रहार।

♦️ थाना क्षेत्र के अशोक नगर में अभियान चलाकर की गई रेड कार्यवाही।

♦️ एक आरोपी सहित दो नाबालिकों के कब्जे से कुल 375 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन जप्त ।

नाम आरोपी-

01. नन्हे सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी अशोक नगर बगदई मंदिर के पास अटल आवास सरकण्डा।
एवं विधि से सघर्षरत् 2 अन्य बालक।

थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में अवैध नशीली इंजेक्शन/टेबलेट बिक्री करने की शिकायत मिल रही थी। जिस संबंध में मुखबीर से लगातार पतासाजी किया जा रहा था। दिनांक 12.05.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि अशोक नगर में अलग-अलग स्थानों में नशीला प्रतिबंधित इंजेक्शन छिप छिप कर बिक्री किया जा रहा है। जिसमे नाबालिक बच्चे भी शामिल हैं, उक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किये।  थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के हमराह में तत्काल टीम तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये मुखबीर के बताये स्थानों पर घेराबंदी कर पृथक पृथक रेड कार्यवाही किया गया। जिस पर महामाया आईटीआई रोड नाला के पास एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम नन्हे सोनी पिता रमेश सोनी निवासी अटल आवास अशोक नगर सरकण्डा का रहने वाला बताया जिसके विधिवत् तलाशी पर काले रंग की पॉलिथीन में रखे 125 नग NRX BUPRENORPHINE INJECTION IP 2ml IUPRINE बरामद हुआ । जिस संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री हेतु रखना एवं ग्राहक की तलाश करना बताया, जिस पर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

इसी प्रकार प्रिया किराना स्टोर के पास अशोक नगर सरकण्डा में विधि से सघर्षरत् बालक के कब्जे से 125 नग NRX BUPRENORPHINE INJECTION IP 2ml IUPRINE तथा डीएलएस कालेज के पीछे मेन रोड में एक अन्य विधि से सघर्षरत् नाबालिक के कब्जे से 125 नग NRX BUPRENORPHINE INJECTION IP 2ml IUPRINE बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed