

छत्तीसगढ़ बिलासपुर हाई कोर्ट के सामने स्थित जीवन विहार में हुआ पानी का संकट।।
पानी की बड़ी टंकी होने के बावजूद भी वह कालोनाइजर द्वारा संचालित नहीं।
पिछले एक माह से अधिक लगातार आए दिन पानी की बनी गंभीर समस्या।।
जीवन विहार के कालोनाइजर के भाई ने अध्यक्ष जीवन विहार समिति के कोर्ट बीच मतभेद का हवाला देकर पल्ला झाड़ रहे हैं तो बड़ा सवाल है कि जीवन विहार समिति क्या परेशान करने हेतु बनी या इसके पीछे कोई और कारण है
बिलासपुर छत्तीसगढ़ वार्डक्रमांक 03 नगर पालिका बोदरी चकरभाठा हाई कोर्ट के सामने स्थित जीवन विहार कॉलोनी में एक माह से अधिक वक्त से आय दिन पानी संकट हो रहा है कालोनाइजर के अनुसार अवैध तरीके से जीवन विहार समिति बनाते हुए ने कोर्ट केस दर्ज कराया , व बिना परमिशन के अपने घर में कुछ लोगों ने बोर लगाया पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने पर कॉलोनाइजर उसे बात के कारण नाराज है व अपनी जिम्मेदारी से बाहर होने की बात कह रहा है, कॉलोनी के रह वासी पानी हेतु बहुत परेशान है जबकि जब तक कॉलोनी पुरी तरह से बस नहीं जाती तब तक कॉलोनाइजर के नेतृत्व में कार्य होता है कॉलोनी पुरी बस जाने के कारण चुनाव प्रक्रिया होता है तब जाकर कोऑपरेटिव सोसाइटी के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद अध्यक्ष चुना जाता है। तब तक कोलनाइजर का मुख्य कार्य वैद्य में सोसाइटी की सुरक्षा बिजली पानी मेंटनेंस देखना और ऑपरेटिंग सिस्टमों को देखना होता है।

