



यदुनंदन नगर वार्ड 06 में भरा पानी
दो दिन की बारिश में ही नगर निगम बिलासपुर और राज्य की हालत गंभीर दिख रही है। इसी क्रम में बिलासपुर नगर निगम के वार्ड 06 यदुनंदन नगर में घरों में लबालब पानी भरा है, लोगो के घरों में समान क्षतिग्रस्त हो गए। दो दिन पूर्व बिजली की चमक से कई घरों के बिजली के उपकरण नष्ट हो गए खराब हो गए। निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। यदुनंदन नगर कॉलोनी बिलासपुर की सबसे बड़ी कॉलोनी हैं 2000 घरों के निकासी का एक नाला जिसे 2022 में शुरू किया गया निगम की उदासीनता की वजह से अभी भी अधूरा पड़ा है। राज्य सरकार उस नाले को बनाने के लिए स्वीकृति तो दे दी लेकिन पैसा नहीं होने का हवाला देकर निगम मौन है। वहां के जनप्रतिनिधि के बार बार आग्रह और लिखित आवेदनों का असर भी सरकार के ऊपर नहीं पड़ा। बारिश में प्रतिवर्ष नाला में पानी सईदा मेंड़्र घुरू मंगला का पानी यदुनंदन नगर होते गोखने नाला से होकर जाता है। लेकिन प्रशासन ने कई सालों से गोखने नाला की सफाई नहीं कराईं और यदुनंदन नगर के नाले का अधूरा निर्माण करके छोड़ दिया। यदि यह नला का काम पूर्ण हो जाता तो आज कॉलोनी वासियों को राहत मिलती लेकिन प्रशासन में बैठे अधिकारी खुद तो बंगलो में मजा कर रहे । और जनता इनकी उदासीनता का सितम झेल रही है।



