युनुस मेनन रतनपुर
गुरुवार को एक दिवस अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे जल संसाधन एवं वन मंत्री केदार कश्यप ने अरपा भैंसाझार बैराज परियोजना का निरीक्षण किया।मंत्री केदार कश्यप यहां बैराज का निरीक्षण किया ।वही निरीक्षण गृह का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने विगत 10 से 11 वर्षों पहले अरपा भैंसाझार बैराज की भूमि पूजन के बाद यहां कालजी योजना के नाम से शुरू की गई परियोजना के भी पूर्ण होने की स्थिति अधिकारियों से पूछी उन्होंने कहा कि जो भी दिक्कतें इसमें आ रही है
उसे दूर कर जल्द से जल्द इसी परियोजना का लाभ किसानों को दिया जाए निरीक्षण के दौरान बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सिंचाई को लेकर जो भी बढ़े और दिक्कतें हैं उसे दूर कर तय समय सीमा के अंदर किसानों को अरपा भैंसाझार बैराज से पानी उपलब्ध कराया ताकि योजना की सार्थकता सिद्ध हो सके उन्होंने यहीं पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक मिली
जहां उन्होंने परियोजना के संबंध के अलावा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर भी विस्तृत जानकारी ली उन्होंने दिशा निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सभी परियोजनाओं को पूर्ण किया जाए ताकि इसका लाभ प्रदेश वासियों और जिले वासियों को मिल सके। मंत्री बनने के बाद पहली बार बिलासपुर जिले के प्रवास पर पहुंचे
जल संसाधन मंत्री ने जिले में चल रही जल संसाधन की परियोजनाओं पर बैठक के साथ ही यह भी तय कर दिया कि समय सीमा पर सभी परियोजनाओं को पूरा करें जिससे सरकार की जो मंशा योजना को लेकर है वह पूरा हो सके जाहिर तौर पर मंत्री के इस दौरे के बाद जल संसाधन विभाग में चल रहे कार्यों में तेजी आएगी और परियोजना के साथ-साथ क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था भी मजबूत होगी इस दौरान जल संसाधन, राजस्व सहित अधिकारी मौजूद रहे।
केदार कश्यप
जल संसाधन मंत्री छत्तीसगढ़