रतनपुर से युनुस मेनन

ग्राम वासियों की मांग को देखते हुए शुक्रवार को जल संसाधन विभाग ने खुटाघाट जलाशय से मस्तूरी और बिल्हा के ग्रामों के लिए पानी को छोड़ा है पिछले दिनों मस्तूरी के ग्राम वासियों ने बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सॉफ्टवेयर निस्तार के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग की थी जिसके बाद जल संसाधन विभाग को पानी छोड़ने के निर्देश दिए गए थे मौजूदा समय में खुटाघाट जलाशय में लगभग 60% पानी उपलब्ध है जिसके तहत जल संसाधन विभाग शुक्रवार को ख़ुटाघाट नहर के बांयी तट एवं दांयी तट नहरों से पानी छोड़ा।नगर में पानी छोड़े जाने से नहर के किनारे के लगभग 107 ग्रामों के 211 तालाबों को निस्तारी के लिए पानी मिलने लगा। हर साल गर्मी के दिनों में जल संसाधन विभाग के द्वारा जलाशय से पानी छोड़ने की व्यवस्था की जाती है

जिससे गर्मी के दिनों में ग्रामों में मौजूद तालाबों को भरा जा सके और ग्रामवासी निस्तार के लिए उसे पानी का उपयोग कर सके यही वजह रही कि शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी जिला पंचायत बिलासपुर के सदस्य सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में यह पानी छोड़ा गया है एक हफ्ते तक या पानी नहर के माध्यम से इन ग्रामों को उपलब्ध होते रहेगा निश्चित तौर पर ग्राम वासियों के लिए गर्मी के दिनों में यह बेहतर सुविधा मानी जा रही है।छोड़े गए पानी में

खारंग (खूंटाघाट) जलाशय

पिछले 24 में वर्षा -00मि.मी.
अद्यतन वर्षा- 1700 मि.मी.
पूर्ण जल भराव स्तर- 294.04 मी.
आज का जल स्तर- 291.54 मी.
अधिकतम जल भराव क्षमता- 192.32मिलियन घन मीटर
आज का जल भराव- 110.62मिलियन घन मीटर (57.51%)
दिनांक
21/03/2024 को जल भराव था- 125.13 मिलियन घन मीटर (65.06%)
दिनांक 21/03/2023 को जल भराव था- 175.38मिलियन घन (91.19%) जल का प्रवाह बायीं तट नहर 000 क्यूसेक दायीं तट नहर 08क्यूसेक वेस्ट वियर 00.00क्यूसे LBC 100 cuses खूंटा घाट जलाशय से निस्तारी हेतु पानी छोड़ा गया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *