
वार्ड क्रमांक 44 शंकर नगर तोरवा कासिमपरा शंकर नगर हेमू नगर से जुड़ा हुआ है और यहां की मतदाताओं की संख्या लगभग 8000 है पूर्व में बीजेपी के पार्षद निर्वाचित हुए इसके बाद यहां विकास को लेकर नया आयाम स्थापित किया जाता रहा इसके साथ ही वार्ड में सड़क पानी बिजली स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार कर रह वासियों को सुविधा देने की यहां लगातार कोशिश की गई

जिसका नतीजा है कि आज वार्ड में जी और भी नजर दुदाई जाए वहां केवल सड़कों का दाल और पाइपलाइन का विस्तार देखा गया है इस बार वार्ड क्रमांक 44 सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुआ है ऐसे में भाजपा ने यहां से कविता दत्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है जिन्हें वार्ड वासी भी अपना समर्थन दे रहे हैं।

प्रतिदिन कविता और उनके जन्म प्रतिनिधि जनसंपर्क कर वार्ड की जनता से उन्हें वार्ड का प्रतिनिधि बनने की अपील कर रहे हैं तो वाराणसी भी भाजपा के कार्यकाल से संतुष्ट है और वह एक बार फिर से वार्ड में भाजपा के प्रतिनिधि को देखना चाहते हैं यही वजह है कि जहां-जहां कविता जन समर्थन के लिए पहुंच रही है वहां के रहवासी उन्हें आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं कविता ने वार्ड के विकास के लिए अपनी रूपरेखा भी तय कर ली है कि अगर जनता उन्हें आशीर्वाद देती है

तो वह किस तरह से वार्ड के विकास को तीव्र गति से पूरा करेंगे जाहिर तौर पर कविता का मुकाबला पूर्व पार्षद के परिवार से है ऐसे में कविता भी जनता से उन्हें मौका देने की अपील कर रही है ताकि वार्ड की जो विकास भाजपा के पार्षद ने रखी है उसे वह आगे बढ़ा सके लेकिन देखना है कि आगामी चुनाव में जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है लेकिन जिस तरह से जन समर्थन में लगातार कविता दत्त को जनता आशीर्वाद दे रही है वह दर्शा रहा है कि एक बार फिर से भाजपा यहां अपना परचम लहराने जा रही है
