
पार्थी आदर्श मिरी द्वारा थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनाक 15/4/25को रात्रि करीबन 2.40बजे अपने साथी ऋषभ मीरी के साथ अपनी मोटर पल्सर क्रमांक सीजी10ए आर4520और ऋषभ अपनी मोटर सायकल में थे यादव मोहल्ला टिकरा पारा में पहुंचे तो 3~4लड़के पार्थी और उसके साथी को रुकने का इशारा किए तो पार्थी और उसका साथी रुक गए तो 3~4अज्ञात आरोपी पार्थी और उनके साथी को यही लोग है मारो कह कर गाली गुफ्तार कर मारपीट किया, तो पार्थी और उसका साथी घटना स्थल से अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गए, पार्थी के थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर अज्ञात 3~4लडको के विरुद्ध अपराध कर 197/25धारा 296,115(२),351(2),35(5)bns दर्ज कर विवेचना की गई विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अंकुश यादव, को हिरासत में लिया गया, आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों राहुल, अजय एवम करण के साथ मिलकर अपराध घटना कारित करना पाए जाने से आरोपी अंकुश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है, पार्थी से पूछताछ करने पर पार्थी और आरोपी अंकुश के पूर्व कोई पुराना लड़ाई झगड़ा नहीं होना बताया, आरोपी अंकुश यादव आदतन अपराधी गुंडा बदमाश है जिसका जिला बदर हेतु कार्यवाही की जा रही है।