छत्तीसगढ़ कि कानन पंडरी जू में एक साल के अंदर चार वन प्राणियों के मौत का मामला सामने आया है दरअसल सोमवार की सुबह कनन भंडारी जू में मौजूद व्हाइट टाइगर आकाश में दम तोड़ दिया। आकाश के मौत के पीछे की वजह कार्डियक अरेस्ट यानी हार्ट अटैक बताया जा रहा है दरअसल सोमवार की सुबह कानन पेंडारी जू में साफ सफाई के लिए स्टाफ पहुंचे थे इसी दौरान वन प्राणियों के केज के साथ टाइगर के केज की सफाई की जा रही थी इसी दौरान स्टाफ ने देखा कि आकाश अपनी मां और बहन के साथ एक केज में साथ रखा गया वहां व्हाइट टाइगर आकाश घूम रहा था सुबह 9:05 पर वहां 10 वर्षीय व्हाइट टाइगर आकाश की तबीयत बिगड़ी और कुछ मिनट के अंदर उसने दम तोड़ दिया सुबह आकाश पूरी तरह स्वस्थ घूम रहा था लेकिन अचानक उसकी मौत होने से कानन में हड़कंप मच गया और कानन प्रबंधन और डॉक्टर भी आश्चर्य में पड़ गए घटना के बाद जिला स्तरीय चिकित्सा समिति की तीन सदस्य पशु चिकित्सा दल एवं वन प्राणी चिकित्सक कानन पेंडारी पहुंचे डॉ पी के चंदन ने अपनी मां और बहन के साथ रह रहे मृत्यु आकाश को अलग कर रेस्क्यू कर लाया जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया और उसका अंतिम संस्कार किया गया पोस्टमार्टम में जो बात सामने आई है उसमें मौत का कारण कांगोस्टीव हार्ट फेल्योर की जानकारी मिली है

कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में वर्तमान में तीन वाइट टाइगर थे इनमें से दो मादा और एक न था इनमें से एक वाइट टाइगर आकाश ने सोमवार को दम तोड़ दिया जिसके बाद अब दो वाइट टाइगर बचे हुए हैं दो मादा के एक 10 वर्ष की बाघिन है आकाश का जन्म बिलासपुर के काले भंडारी रूम में ही हुआ था उनके परिवार की वंश वृद्धि के लिए कानून जो प्रबंधन को एक स्वस्थ और सफ़ेद टाइगर की आवश्यकता थी व्हाइट टाइगर से ब्रीडिंग के लिए मेल व्हाइट टाइगर की तलाश शुरू की गई हालांकि अब कानन पेंडारी जू में 4 महीने में वन प्राणियों की हो रही लगातार मौत के बाद प्रशासन के साथ कानन पेंडारी जो भी सत्य में है और इस दिशा में जांच करने की बात कह रहा है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *