
गुरु कृपा और आप के सहयोग से BNI बिलासपुर परिवार द्वारा समाज सेवा हेतु एक किडनी डायलिसिस मशीन डॉ रजनीश पांडे जी द्वारा संचालित आराध्य हॉस्पिटल को निशुल्क किडनी डायलिसिस हेतु प्रदान की गई है ।इस सेवा के शुभारंभ अवसर पर आप गुरु पूजा एवं अरदास समारोह में सादर आमंत्रित हैं, आप का स्नेह और आशीर्वाद हमारी पूंजी हैं ।
दिनांक – ६ फ़रवरी ( गुरुवार)
स्थान – आराध्या हॉस्पिटल, महामाया चौक , कोनी रोड , बिलासपुर
समय – ४ बजे से 💐🙏
आयोजक – BNI बिलासपुर परिवार
