जप्त मशरूका:- नशीली एम्पुल BUPRENORPHINE injection IP 0.3mg/ml कुल 23 एम्पुल

Nirazepam 05 पत्ता प्रत्येक में 20 गोली 20X5= 100 नग व 03 छोटा पत्ता प्रत्येक में 10 नग 10X3=30 कुल 130 नग नशीली गोली

Alprazolam Tablets I.P. 0.5mg 07 पत्ता प्रत्येक में 75 गोली 75X7= 525 नग नशीली गोली तथा नगद बिक्री रकम 1250 रूपये ।

नाम आरोपिया- ऐमन कोसले पति मनोज कोसले उम्र 36 साल साकिन मिनीबस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग. एवं सृष्टि कुर्रे ऊर्फ मोटी निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा जिला बिलासपुर (छ.ग.

मिनीबस्ती जरहाभाठा में एक महिला, ऐमन कोसले एक सफेद रंग का प्लास्टिक पन्नी में नशीली दवा एवं नशीली गोली बिक्री कर रही है, तथा अन्य ग्राहक की तलाश कर रही है, थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचकर आरोपियॉ के कब्जे से (1) नशीली एम्पुल BUPRENORPHINE injection IP 0.3mg/ml कुल 23 एम्पुल
Nirazepam 05 पत्ता प्रत्येक में 20 गोली 20X5-100 नग व 03 छोटा पत्ता प्रत्येक में 10 नग गोली 10X3-30 कुल 130 नग गोली,

Alprazolam Tablets L.P. 0.5mg 07 पत्ता प्रत्येक में 75 गोली 75X7= 525 नग एवं बिकी रकम नगदी 1250 रूपये को बरामद कर मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपिया ऐमन कोसले निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा का कृत्य धारा 21, 22 NDPS ACT का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
तथा आरोपिया सृष्टि कुर्रे उर्फ मोटी निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा फ़रार है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *