*विश्व योग दिवस के अवसर पर बिलासपुर पुलिस द्वारा कराया गया योग शिविर का आयोजन*

*पुलिस अधिकारी कर्मचारी के अतिरिक्त पुलिस परिवार, आम जन(महिला, पुरुष) एवं युवाओं ने हिस्सा लिया*

विश्व योग दिवस के अवसर पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में बिलासपुर पुलिस द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड रक्षित केंद्र बिलासपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया। उक्त योग शिविर में जिले भर के पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी पुलिस परिवार एवं आम जन उपस्थित होकर योग में भाग लिया एवं स्वस्थ व निरोग रहने हेतु योगाभ्यास किया गया

उक्त आयोजन में लगभग 500 से 600 लोगों ने योग शिविर में योग गुरु श्री बांके बिहारी अग्रवाल जी द्वारा अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने हेतु निरंतर योग करने के संबंध में लोगों को प्रोत्साहित किया गया साथ ही योग के फायदे आम जनों तक पहुंचाने हेतु एवं निरंतर योग करने हेतु संकल्प लिया गया उक्त योग शिविर मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, डीएसपी लाइन श्रीमती मंजू लता केरकेट्टा, उप पुलिस अधीक्षक iucaw अनीता मिंज, सीएसपी उप पुलिस अधीक्षक नीमितेश सिंह, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुमार गुप्ता, निरीक्षक दामोदर मिश्रा, निरीक्षक भारती मारकाम, निरीक्षक अंजना केरकेट्टा व बिलासपुर पुलिस के पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम समापन पर एएसपी अर्चना झा, श्रीमती मंजू लता केरकेट्टा उप पुलिस अधीक्षक लाइन द्वारा योग गुरु श्री बांके बिहारी अग्रवाल को श्रीफल एवं शाल भेंट कर अभिवादन ज्ञापित किया गया।
बिलासपुर पुलिस के चेतना अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियोंके अच्छे स्वास्थ्य के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *