


सरकारी विभागों में
अधिकारियों के लिए तो सारी सुविधा होती है
मगर आम नागरिक जो अपनी समस्या का निवारण करने के लिए घंटों वह बैठकर इंतजार करते है
उनके लिए ना तो सही से पानी की व्यवस्था, ना सही से बैठने की व्यवस्था, ना ही साफ एवं स्वच्छ शौचालयों की व्यवस्था, और ना ही इस गर्मी में आम आदमी के लिए समुचित हवा की व्यवस्था
यदि यही विकास है तो हमारे शहर की
आने वाली समस्या और भी बढ़ने वाली है
मानस मिश्रा
बंधवापारा सरकंडा
