बिलासपुर, 18 जुलाई 2025
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में आज बिलासपुर में युवा कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन किया। जिला शहर अध्यक्ष शेरू असलम के नेतृत्व में नेहरू चौक पर ईडी का पुतला दहन कर जोरदार नारेबाज़ी की गई।

शेरू असलम ने कहा कि जैसे ही तमनार में हो रही अवैध जंगल कटाई का मुद्दा भूपेश बघेल ने उठाया, सरकार घबरा गई और ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी भूपेश बघेल आदिवासियों, किसानों और आमजन की बात करते हैं, उन्हें डराने के लिए ईडी की कार्रवाई की जाती है।

युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि ऐसी कार्रवाई बंद नहीं हुई, तो प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

आज के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से एनएसयूआई के रंजीत सिंह, मयंक सिंह, गौतम नीरज घोरे, ब्लॉक अध्यक्ष अयाज खान, यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राजू यादव शांतनु मेश्राम, हरीश कलशा, दीपक रजक, गौरव सिंह ठाकुर, बिट्टू साहू, तरुण यादव, आकाश पांडेय, सोनू भोरे, कलाम खान, शैलेष मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *