Bilaspur Police #अपराधियोंपरमेहरबान_क्यूं ???
(मामला कल रात दयालबंद, सिटी कोतवाली का..)
————😡😡😡😡😡😡😡————–
कुछ दिनों से कोई बदमाश रात के अंधेरे में गाडी तोड के जा रहा था,कल छठ पर्व में रात जगने की वजह से वो पकड़ाया, एक नाबालिग नशे में धुत.. पूछने पर नाम पता नही बताया उसे समझाइश देकर छोड दिया गया। कुछ देर बाद उस अपराधी का पूरा परिवार पहुंच कर पत्थर फेकने, गाली-गलौज करते गाडी को तोडफोड कर, घर में घुस जान से मारने की धमकी देने लगा.. परिवार ने डर के 108को बुलवाय और वो लोग वहां से हटे..देर रात घर और महिलाओं की सुरक्षा के लिए बाप घर में रुका और बेटे को थाने में FIR कराने भेजा.. किन्तु वाह रे बिलासपुर पुलिस उस बेटे को ही रात भर से थाने में बैठा रखा है और अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं.. क्यों?? प्रताड़ित परिवार श्री विजय राजपूत जी का है..जिनके लिए मैं 10:30 बजे city kotwali जाऊंगा…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed