आन पूर्व सैनिक संगठन ने स्थापना दिवस, वेटरन्स दिवस आर्मी दिवस मनाया

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आन पूर्व सैनिक संगठन के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ के पूर्व सैनिकों ने परिवार के साथ कार्यक्रम बिलासपुर शहर में शामिल हुए। वर्ष भर के कार्यों की समीक्षा तथा अगले वर्ष की कार्य की प्लानिंग,इनडोर खेल,उद्बोधन,सांस्कृतिक कार्यक्रम,क्विज कंपीटिशन अंत में पुरस्कार वितरण स्वल्पाहार की व्यवस्था थी। विशेष मेहमान के रूप में पूर्व सैनिक संतोष साहू जी मुंगेली से आए थे जिन्हें पूर्व सैनिकों के समर्थन से भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक बनाया गया साहू जी ने बताया सैनिक सेवा व राजनीति सेवा दो अलग–अलग विषय है लेकिन दोनों अनुभव को जोड़ कर अच्छा मजबूत व्याहारिक बदलते समाज को बनाया जा सकता हैं। आन संगठन के सदस्यों द्वारा संतोष साहू जी को साल श्रीफल मूवमेंटों से स्वागत सम्मान किया गया।आन संगठन हमेशा सामाजिक सौहार्द के कार्यक्रमों में बढ़–चढ़ कर हिस्सा लेते हैं तथा जिला सैनिक बोर्ड के सहयोग से शासन प्रशासन को भी सहयोग करते हैं। अध्यक्ष दत्तात्रेय यादव ने बताया कि सैन्य काल में हम देश की सुरक्षा को चाक चौबंध रखे अब सेवा निवृत होने के बाद सामाजिक व्यवस्थाओं को मजबूती दे रहे हैं। डिप्टी कलेक्टर (पूर्व सैनिक) मनोज खांडे जी ने बताया कि कम उम्र में सेना में चले जाने के कारण हम लोग खुशियां भरी जवानी नहीं जी पाए लेकिन अब सेवामुक्त होने के बाद जिम्मेदारियों के अलावा हमारे दिल के अंदर के बच्चा को उन्माद होकर खुशी से जीना देना चाहते हैं इसीलिए वर्ष में एक बार हम सब पूर्व सैनिक परिवार मिलन कार्यक्रम करके अपने दिल के अंदर के बच्चे को जिंदा रखे हुए हैं और खूब खुशियां बांटते हैं पूरे छत्तीसगढ़ के बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक परिवार आन संगठन की स्थापना सेना दिवस वेटरन्स दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *