
राजगढ़, मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “हमारी वादा निभाओ यात्रा हर विधानसभा में 3 दिन चलेगी…3 बिंदु हैं जिसके लिए यह यात्रा की है, 1- 27 रुपए क्विंटल गेहूं का भाव दें, 2- लाडली बहनों को 3 हजार रुपए दें और तीसरी- गैस सिलेंडर 450 रुपए में दें, ये हमारी मांग है…”