
बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने दिनांक 06 मार्च, 2024 को छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल महोदय श्री विश्वभूषण हरिचंदन से रायपुर स्थित राज भवन में सौजन्य भेंट की। सौजन्य भेंट के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने माननीय राज्यपाल महोदय का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया।
कुलपति महोदय प्रोफेसर चक्रवाल ने दिनांक 18-19 जनवरी, 2024 को आयोजित भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) मध्य क्षेत्र कुलपति समागम के उद्घाटन समारोह में पधारने हेतु माननीय राज्यपाल महोदय श्री विश्वभूषण हरिचंदन जी का आभार जताते हुए दो दिवसीय समागम के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
कुलपति महोदय प्रोफेसर चक्रवाल ने कहा कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय शोध, अनुसंधान एवं नवाचार के साथ ही अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में निरंतर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर परिलक्षित हो रहा है। केन्द्रीय विश्वविद्यालय अंतरराराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ अकादमिक, शोध, नवाचार, स्टार्ट-अप एवं शैक्षणिक विकास के प्रादर्शों के क्षेत्र में एक-दूसरे के साथ भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने बताया कि वर्ष 2023 में 200 छात्रों को पोषणयुक्त भोजन प्रदान करने से प्रारंभ हुई गुरु घासीदास विश्वविद्यालय स्वाभिमान थाली (जीएसटी) योजना अब 1000 अध्ययनरत विद्यार्थियों को भोजन उपलब्ध करा रही है। आने वाले होली के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों द्वारा फूल-पत्तों से तैयार किये जाने वाले हर्बल गुलाल का उत्पादन किया जा रहा है। स्वावलंबी छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत मशरूम उत्पादन तथा ब्रेड के साथ ही विभिन्न प्रकार के औषधीय गुणों से युक्त च्यवनप्राश, त्रिफला, शहद आदि का प्रायोगिक स्तर पर निर्माण किया जा रहा है।
माननीय राज्यपाल महोदय श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के कुशल नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय नये प्रतिमान स्थापित करेगा। कुलपति प्रो. चक्रवाल के आग्रह पर माननीय राज्यपाल महोदय ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय के समग्र विकास हेतु निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग का आश्वासन प्रदान किया।