गुरुजनों का किया सम्मान लायंस क्लब बिलासपुर क्लासिक प्लस ने…
लायंस क्लब बिलासपुर क्लासिक प्लस के द्वारा लाइफ लाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल मसनगंज बिलासपुर एवं ज्ञानदीप स्पर्श कन्या विद्यालय तिफरा बिलासपुर के समस्त शिक्षिकाओं का डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर साल श्री फल तथा गिफ्ट देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब क्लासिक प्लस की अध्यक्ष श्रीमती कमलेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती प्रीति गुप्ता स्कूल की संरक्षक श्रीमती मनोरमा मिश्रा तथा स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती उषा मिश्रा मंच पर उपस्थित थी सभी अतिथियों के द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया तत्पश्चात शिक्षिकाओं के सम्मान में स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया /
सम्मान में लाइफ लाइन स्कूल की ओर से श्रीमती फरजाना बोहरा, विजय श्री त्रिपाठी, श्रीमती रिजवी मैडम, श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती सहयोगिता सक्सेना, श्रीमती अनुराधा पांडे, श्रीमती अंजू गुप्ता, श्रीमती गरिमा पांडे, श्रीमती नीलू उपाध्याय, कुमारी मंजुला वस्त्रकार, एवं समता श्रीवास्तव /
तथा ज्ञानदीप स्पर्श कन्या विद्यालय तिफरा बिलासपुर से
ज्योति तिवारी प्राचार्य, सरिता करांगले, सुखविंदर कौर, नीलम बहेरा, शिव कुमारी टंडन, दीपक टांडिया , पूर्ण चंद पटेल, पुष्प लता मोबिलिटी, प्रियंका शर्मा, तुलसी सूर्यवंशी,बी. आर. भगत…. आदि शिक्षक शिक्षिकाएं का सम्मान किया गया
कार्यक्रम का संचालन राजेश मिश्रा के द्वारा किया गया
इस गरिमामय कार्यक्रम मे लायंस क्लब बिलासपुर क्लासिक प्लस के लायन ऊषा मिश्रा, लायन माधवी स्वर्णकार, लायन कमलेश गुप्ता, लायन रेनू गुप्ता, लायन निशा गुप्ता, लायन प्रीति गुप्ता, लायन कौशिल्या तिवारी, लायन पदमा गुप्ता,लायन कविता गुप्ता, लायन कल्पना गुप्ता, लायन विनीता चरण,लायन मंजू सोनी, लायन निकिता जयसिंह, लायन स्नेहा गुप्ता, लायन शारदा गुप्ता, लायन विजया शांति गुप्ता, लायन कल्पना गुप्ता, लायन राधिका स्वर्णकार, लायन राजेश मिश्रा, लायन विष्णु गुप्ता, लायन किशोरी शरण गुप्ता, लायन महेश स्वर्णकार, लायन विशाल गुप्ता, लायन सुशील सराफ, लायन परमेश्वर तिवारी,लायन आशीष गुप्ता,लायन शिवेन्द्र प्रताप, लायन हिरा नन्द, लायन अरशद खान, लायन रघुबीर गुप्ता, लायन अजय गुप्ता,लायन रामरतन,लायन अशोक स्वर्णकार,लायन सत्यनारायण गुप्ता,लायन संजीव गुप्ता, लायन नवल किशोर,सभी लायन सद्स्य उपस्थित थे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed