चर्च ऑफ़ क्राइस्ट सीएमडी चौक तारबाहर के शौचालय का ताला विमेश लाल एवं संजय हीराधर द्वारा तोड़ा गया :——–
चर्च परिसर में विगत 50 — 60 वर्षों से शौचालय नहीं था 6– 8 वर्ष पूर्व मिशन संस्था के लोगों ने चर्च के बगल में एक मकान और शौचालय का निर्माण किया। उसमें निर्वाचित प्राचीन पक्ष के महिला सदस्यों को उपयोग करने नहीं दिया जाता था। तब निर्वाचित प्राचीन पक्ष एवं समूह के लोगों ने अपने स्वयं के दान राशि से दो शौचालय और एक स्टोर रूम का निर्माण किया जिसकी लागत एक लाख साठ हजार रुपए आई । इसमें मिशन ग्रुप एवं तीसरे अस्थाई एवं अवैध ग्रुप का कोई योगदान नहीं था। शौचालय निर्माण का इन्होंने घोर विरोध किया , कि निर्माण ना हो सके और मिशन संस्था की भंग एवं शून्य कार्यकारिणी के द्वारा पास्टर सुदेश पॉल पर व्यवहारवाद क्रमांक अ/श्रेणी/ 175 / 2024 पेश कर कहा कि सुदेशपाल संस्था की जमीन को नुकसान पहुंचा रहा है, अवैध निर्माण कर रहा है, संपत्ति पर कब्जा करना चाहता हैं । यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है। जिसकी पेशी 9 जनवरी 2026 को है ।
दिनांक 08-11-2025 को संजय हीराधर, सुधीर सालोमान, विमेश लाल , वीरेंद्र मसीह , अनिल दास , रवि गबरैल और राजकुमार मसीह के द्वारा शौचालय, स्टोर रूम , एवं चर्च के पीछे गेट का कुल चार ताला तोड़ दिया गया। 10-11-2025 को निर्वाचित प्राचीन पक्ष पास्टर सुदेश पाल समूह के सदस्य प्रशासक महोदय से मिलकर घटना की शिकायत की प्रशासक ने कहा कि एक बाथरूम को सभी के लिए खोल दो ,और उसकी चाबी चर्च में रख दो की सभी लोग उपयोग कर सकें पास्टर सुदेशपाल के समर्थकों की दान राशि से निर्मित शौचालय के ताले की चाबी प्रशासक के निर्देशानुसार चर्च में रख दी गई की सभी उपयोग कर सकें । 10 नवंबर से 6 दिसंबर तक लगभग एक माह तक व्यवस्था शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो रही थी 07 दिसंबर रविवार को संध्या 4:00 बजे विमेश लाल एवं संजय हीराधार द्वारा पुनः शौचालय के ताले को तोड़ दिया गया । यह घटना संपूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई 09 दिसंबर को पास्टर सुदेशपाल एवं उनके कमेटी के सदस्य सीसीटीवी फुटेज के साथ शिकायत लेकर प्रशासक ( एसडीएम ) एवं तारबाहर थाना प्रभारी के पास पहुंचकर कठोर से कठोर दंडात्मक एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की मांग की ।
अब देखना यह है कि प्रशासक महोदय एवं थाना प्रभारी तारबाहर द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है। पास्टर सुदेशपाल एवं उनके समर्थकों ने बताया कि यह मामला जन दर्शन में कलेक्टर महोदय के पास भी जाएगा । जब तक ताला तोड़ने वालों पर उचित कार्यवाही ना हो जाए , तब तक या मामला ठंडा पड़ने की संभावना नजर नहीं आती है ।
पास्टर सुदेश पॉल
11-12-2025

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *