


छत्तीसगढ़ बेसबॉल बालक टीम ने हसील किया रजत पदक ( सिल्वर मैडल) ।
देहरादून (उत्तराखंड) में 28 से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित विनय विंडलास मेमोरियल ऑल इंडिया बेसबॉल क्लब प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ बेसबॉल बालक टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (सिल्वर मेडल) अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के पहले मैच में छत्तीसगढ़ टीम ने चंडीगढ़ टीम का सामना किया, जिसमें बेहतरीन खेल दिखाते हुए छत्तीसगढ़ ने 05–02 के स्कोर से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ मुकाबला हुआ, जहां कड़े संघर्ष में छत्तीसगढ़ ने 03–02 से जीत हासिल की। तीसरे लीग मैच में दिल्ली टीम के विरुद्ध छत्तीसगढ़ का दबदबा देखने को मिला और टीम ने यह मैच 13–00 के बड़े अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल मुकाबला हरियाणा टीम के साथ हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ बालक टीम ने अनुशासित और संतुलित खेल का प्रदर्शन करते हुए 05 रन बनाए और हरियाणा को मात्र 01 रन पर रोक दिया। इस शानदार जीत के साथ छत्तीसगढ़ टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
फाइनल मुकाबला पंजाब टीम के साथ खेला गया। फाइनल में भी छत्तीसगढ़ टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 03 रन बनाए, लेकिन पंजाब टीम की मजबूत हिटिंग के सामने छत्तीसगढ़ को 03-07 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल के दम पर छत्तीसगढ़ टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक जीता।
प्रतियोगिता के दौरान छत्तीसगढ़ बालक टीम को सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम का सम्मान भी दिया गया, जो टीम की खेल भावना और अनुशासन का प्रमाण है। व्यक्तिगत पुरस्कारों में छत्तीसगढ़ टीम के कैचर राहुल कुमार विश्वकर्मा को बेस्ट कैचर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड प्रदान किया गया, वहीं पंकज मरावी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के सम्मान से नवाजा गया। वही टीम मे हर्षवर्धन राय , दीपक कुमार , अभीतेज प्रताप यादव , प्रियांशु राज , राहुल कुमार विश्कर्मा , सस्कार यादव , पंकज मरावी , मयंक चंद्रवंशी , लक्छय विभार , चंद्रेश कोर्रम , शिवम् पटेल ,अशदेल अहमद टीम मे शामिल थे वही टीम के कोच लखन लाल देवांगन है ।
छत्तीसगढ़ बेसबॉल बालक टीम की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ पलक जायसवाल जी ने हर्ष व्यक्त किया खिलाड़ियों को बधाई दी छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ कि महासचिव सुश्री मिताली घोष जी ने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन और जीत को देखते हुवे होसका बढ़ाते हुवे उज्जवल भविष्य कि कामना कि संघ के उपाध्यक्ष डॉ करोलाइन सत्तूर , संघ के सहसचिव श्री अख्तर खान ,बेसबॉल संघ के फाउंडर मेंबर मृत्यंजय शर्मा , मुकेश कश्यप ,गीता सिंह बनाफर , मंजूर अली रिज़वी,परिवेश दीवान , सीनियर खिलाडी संदीप गाहिरे, तरन्नुम खान , अंकुर रजक , योगेंद्र यादव , नेहा यादव , शत्रुहान वर्मा खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और खेल संघ ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



