
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सभी देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ माता के दरबार में पहुंचने लगी थी क्योंकि मंगलवार 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हुई है लिहाजा पहले दिन सभी माता के दरबार में पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं तो वही जम्मू कश्मीर के कटरा के त्रिकूट पर्वत में स्थित मां वैष्णो देवी के दर्शन करने भी दूर-दूर से भक्त उनके दरबार में पहुंचे हैं सुबह से ही यहां माता की जयकारे के बीच भक्त माता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं इसके अलावा मंगलवार से ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हुई है ऐसे में महाराष्ट्रीयन समाज जहां इसे गुड़ी पड़वा के रूप में बना रहा है तो तेलुगू समाज में हिंदू नव वर्ष को उगादि के रूप में मनाया है तो वही असम में बिहू पर्व की भी शुरुआत से हुई है